Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीएसपी ने बुलाई अहम बैठक, आकाश आनंद को बनाया चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है। मायावती ने आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए फिर बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर एक बयान भी जारी किया है

बीएसपी ने बुलाई अहम बैठक, आकाश आनंद को बनाया चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर
X

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है। मायावती ने आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए फिर बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर एक बयान भी जारी किया है।

इस बयान में बताया गया है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है, साथ ही उन्हें देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिए गए। उम्मीद है कि इस बार वह पार्टी और मूवमेंट के हित में, हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए, पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे।

बयान में आगे बताया गया है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बसपा ऑल इंडिया की हुई एक अहम बैठक में देशभर में संगठन की मजबूती और जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के लिए दिए गए कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करने के साथ ही 22 अप्रैल को घटित हुए पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में पाकिस्तान के विरुद्ध 'ऑपरेशन सिंदूर' की गौरवमय सैनिक कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जन और देशहित को प्रभावित होने से बचाने के लिए सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण की तरह आतंकी-निरोधक उपाय भी जरूरी हैं, ताकि सुहागों को उजड़ने से बचाने का दायित्व निभाया जा सके और इस क्रम में पाकिस्तान द्वारा परमाणु धमकी या ब्लैकमेलिंग को नहीं सहने की भारत सरकार की चेतावनी उचित कदम है। साथ ही, कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका और अन्य किसी भी तीसरे पक्ष की दखल को स्वीकार नहीं करने की राष्ट्रीय सहमति पर सख्ती से अमल करते रहना जरूरी है क्योंकि इस खास मुद्दे पर भी देश को अपने अलावा किसी और पर भरोसा नहीं करना चाहिए, तो यह बेहतर होगा।

बसपा केंद्रीय कार्यालय 29 लोधी एस्टेट में ऑल इंडिया की हुई बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने आतंकी घटनाओं को विकास में बाधक बताते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की चुनौतियों से निपटने के मामले में सेना और पूरे देश ने जो परिपक्वता दिखाई है, उसका नतीजा है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सेना ने सबक सिखाया है और आगे ऐसा नहीं करने के लिए कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है। ऐसे में यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने सुरक्षा उपायों से देश में घातक आतंकी घटनाएं अब किसी भी कीमत पर आगे नहीं होने दे। इसके साथ ही, उन आपराधिक जातिवादी और सांप्रदायिक तत्वों पर भी जरूर लगाम लगाएं, जो अपनी संकीर्ण, घृणित और विषैली भाषा और हरकतों से देश में शांति और आपसी भाईचारे के माहौल को जानबूझकर प्रदूषित करने में लगे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की वरिष्ठ महिला अफसर को लेकर मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा की गई संकीर्ण सोच वाली अशोभनीय टिप्पणी ऐसी प्रवृत्तियां हैं, जिनको पार्टी स्तर पर भी सख्ती के साथ निपटना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान लेकर राज्य के उक्त वरिष्ठ मंत्री के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कराकर कानून का राज स्थापित करने के प्रयास का स्वागत है। भाजपा की ओर से इस संबंध में मंत्री के खिलाफ जरूरी एक्शन का अभी भी पूरे देश को इंतजार था और रहेगा। इसी को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता द्वारा भी सेना को जाति में आंकने व बांटने का प्रयास अति दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। भारतीय सेना व उसके पराक्रम को लेकर राष्ट्रीय उल्लास जरूर हो, लेकिन उसकी आड़ में किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it