Top
Begin typing your search above and press return to search.

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले भर के कार्यकर्ता हुए एकजुट

विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन दादरी विधान सभा में श्याम वाटिका में आयोजित किया गया

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले भर के कार्यकर्ता हुए एकजुट
X

ग्रेटर नोएडा। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन दादरी विधान सभा में श्याम वाटिका में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जोन इंचार्ज व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश समसुद्दीन राइन, सुरेश कश्यप सदस्य विधानसभा परिषद, डॉ. पुरुषोत्तम एड., श्रीपाल माजरा पूर्व विधायक मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लखमी सिंह व संचालन महासचिव ओमप्रकास सिंह ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथियों को नरेन्द्र भाटी ने माला पहनाने के साथ स्मृति चिन्ह में पार्टी चुनाव चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समसुद्दीन राइन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर नरेन्द्र भाटी को दादरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त करने का एलान किया।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र भाटी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार की घटनाएं बढ़ गयी हैं, अपराध पर अंकुश नहीं है और प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, मजदूरों, किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर जिले में बहनजी द्वारा विकास कार्य मील के पत्थर शाबित होगें, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार से जनता तंग आ चुकी है। इस अवसर पर नरेन्द्र भाटी ने कहा कि बहन जी जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे दादरी विधानसभा क्षेत्र को तैयार करने की जिम्मेदारी दी है मैं उसे बहुत जि मेदारी के साथ सभी कार्यकर्ताओं के कंधे से कंधा मिलाकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करूंगा।

इस अवसर पर मंडल इंचार्ज राजकुमार गौतम, प्रेमचन्द भारती,सतपाल पेपला, करतार नागर पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी, वेदराम भाटी, सतवीर गुर्जर, विनोद गौतम जिला प्रभारी विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, साथ ही उपदेश नागर, ओमप्रकाश कश्यप, संजीव त्यागी, जोगेन्दर अवाना, अजीत पाल, देवी शरण गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it