Begin typing your search above and press return to search.
एक जनवरी से बीएसएनएल देगा ई-बिल
बीएसएनएल एक जनवरी से अपने ग्राहकों को लैंडलाइन और मोबाईल के लिए केवल ई-बिल ही देगा

फगवाड़ा। टेलीकॉम सेवा प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एक जनवरी से अपने ग्राहकों को लैंडलाइन और मोबाईल के लिए केवल ई-बिल ही देगा।
बीएसएनएल के एसडीओ ने आज यहां बताया कि पर्यावरण काे ध्यान में रखते हुए बीएसएनल अब कागज पर छपे बिलों का वितरण नहीं करेगा और केवल ई-बिल ही ग्राहकों को भेजेगा जिसके लिये ग्राहकों को अपना मोबाईल नंबर अथवा ई-मेल आईडी पंजीकृत करवानी होगी।
उनके अनुसार बीएसएनएल के इस कदम से ग्राहकों को बिल अपेक्षाकृत जल्दी भी मिलेंगे तथा कागज की बचत भी होगी।
Next Story


