बीएसएनएल का इरोज नाउ से करार किया
सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रमुख ऑनलाइन विडियो ब्रांड इरोज़ नाउ से करार किया

नयी दिल्ली । सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रमुख ऑनलाइन विडियो ब्रांड इरोज़ नाउ से करार किया है जिसके तहत बीएसएनएल के चुनिंदा प्रीपेड प्लान एवं विशेष टैरिफ वाउचर(एसटीवी) पर इरोज़ नाउ की 11 हजार से भी अधिक फिल्में ,म्यूजिक वीडियो, वेब शोज को देखने का मौका मिलेगा।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह नए साल की शुरुआत पर बीएसएनएल की अपने उपभोक्ताओं के लिए सौगात है। बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि अपने उपभोक्ताओं को सस्ती तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनकी कंपनी प्रतिबद्ध है। बीएसएनएल के इस कदम से उपभोक्ताओं को इरोज़ नाउ की वीडियो को मुफ्त में देखने का मौका मिलेगा।
इस साझेदारी पर इरोज़ डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषिका लुल्ला सिंह ने कहा कि देश में ओ टी टी उद्योग के बड़े महानगरों तथा छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2023 तक 5 अरब डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है जिसमें मोबाइल तथा डाटा उपयोग का प्रमुख योगदान होगा।


