बीएसएफ ने मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी तस्कर को किया ढेर
बीएसएफ ने पंजाब में फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी बारेके में कल रात मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने पंजाब में फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी बारेके में कल रात मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया और इस दौरान दो अन्य अंधेरे में फरार हो गए। घटना स्थल से 50 करोड़ रूपए कीमत की दस किलोग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मोबाईल और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं।
बीएसएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज यहां बताया कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकुल गोयल के निर्देशानुसार सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बल के जवानों ने कल देर रात सीमा पर तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी और कुछ तस्करों को भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करते देख उन्हें ललकारा।
इस पर तस्करों ने जवानों को निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक तस्कर की मौत हो गई और दाे अन्य अंधेरे में पाकिस्तान की तरफ भाग गए।
कटारिया ने बताया कि बीएसएफ ने इस माह अब तक 53 किलो 815 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा दो पाकिस्तानी घुपैठिये को मार गिराया हैं। इसके दौरान 11 मैग्जीन, छह हैंड ग्रनेड़ 263 कारतूस, पांच भारतीय मोबाईल, तीन सिम कार्ड, एक पाकिस्तानी मोबाईल और आठ हथियार बरामद किए हैं।
Punjab: Border Security Force shot one Pakistani smuggler and recovered 10 Kg heroin in Ferozepur sector. 1 China made pistol, 2 magazines, 17 live cartridges, Pak currency, 2 mobile phones with SIM card and a plastic pipe of 10 feet also recovered. pic.twitter.com/YiHRyWU81Y
— ANI (@ANI) February 20, 2018


