Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीएसएफ ने रन फॉर फन मैराथन का आयोजन किया

देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों की याद में सीमा सुरक्षा बल ने बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जालंधर मुख्यालय पर ‘बीएसएफ हॉफ मैराथन 2017’ तथा ‘रन फॉर फन’ का आयोजन किया

बीएसएफ ने रन फॉर फन मैराथन का आयोजन किया
X

जालंधर। देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों की याद में सीमा सुरक्षा बल ने आज बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जालंधर मुख्यालय पर ‘बीएसएफ हॉफ मैराथन 2017’ तथा ‘रन फॉर फन’ का आयोजन किया।

बीएसएफ के लगभग दो हजार से ज्यादा जवानों के सर्वोच्च बलिदान की याद में आयोजित इस दौड़ को बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकुल गोयल तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित बलदेव सिंह ने स्थानीय बीएसएफ चौक से झंडी दिखाई। यह दौड़ दो वर्गों में आयोजित की गयी जिसमें ‘हॉफ मैराथन 2017’ में 21 किलोमीटर के लिए (केवल पुरूष वर्ग) में 83 तथा पांच किलोमीटर की ‘रन फॉर फन’ में सभी वर्गों के 498 लोगों ने भाग लिया।

बलदेव सिंह ने वर्ष 1971 में आयोजित प्रथम हॉकी विश्वकप में भारत का नेतृत्व किया था। वर्ष 1973 में एमस्टरडम में दूसरे विश्वकप, 1974 में तेहरान में एशियन गेम, 1976 में मोंट्रियल में ओलंपिक में भारत का नेतृत्व किया था। इसके अतिरिक्त उन्होंने 1976 में लाहौर में आयोजित कायदे आजम अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के उपकप्तान के तौर पर हिस्सा लिया था। 1978 में बयुनोस एयरिस में आयोजित चौथे विश्वकप में भी भाग लिया था।

हॉफ मैराथन बीएसएफ चौक से शुरू हो कर बीएसएफ के अश्वनी स्टेडियम में संपन्न हुई जहां गोयल तथा बलदेव सिंह ने उसका स्वागत किया। इस अवसर पर गोयल ने शहीदों के परिवारों को शाल देकर सम्मानित किया तथा विजेताओं को ईनाम बांटे। जिसमें 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में सेना के सुलेमान प्रथम रहे जिन्हें 31 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पंजाब पुलिस के जतिंदर सिंह दूसरे स्थान पर रहे जिन्हे 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। सेना के सचिन को तीसरे स्थान के लिए 21 हजार रुपये, प्रदीप यादव को चौथे स्थान के लिए 18 हजार रुपये, जतिंदर सिंह को पांचवा ईनाम 15 हजार रुपये, छठा ईनाम परवीण कुमार को 12 हजार रुपये, सातवां ईनाम हरपाल सिंह को दस हजार रुपये, आठवां ईनाम सुखदेव सिंह आठ हजार रुपये, नौवां ईनाम राम मलिक छह हजार रुपये तथा दसवां ईनाम प्रीत सिंह को पांच हजार रुपये दिया गया।

‘रन फॉर फन’ में राजविंदर कौर और सुजीथ सिंह प्रथम रहे जिन्हें पांच हजार रुपये, टविंकल तथा मक्शिंदर सिंह को दूसरा ईनाम चार हजार रुपये, करिश्मा और अंकित को तीसरा ईनाम तीन हजार रुपये, पलकदीप और सर्वजीत को चौथा ईनाम दो हजार रुपये और प्रियंका और गुरविंदर सिंह को पांचवा ईनाम एक हजार रुपये दिया गया।

दौड़ में हिस्सा लेने वालों में सबसे ज्यादा उम्र के आदमपुर के 86 वर्षीय बुजुर्ग गुरबचन सिंह तथा सबसे कम उम्र की नौ वर्षीय आस्था थी। आज अमृतसर, गुरदासपुर तथा अबोहर मुख्यालयों पर भी हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it