पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के अरनिया सेक्टर में आज सुबह बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के अरनिया सेक्टर में आज सुबह बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने तड़के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ की अग्रिम चौकी पर गोलीबारी की। गोलबारी के दौरान चौकी पर तैनात कांस्टेबल बिजेंद्र बहादुर के पेट में गोली लग गयी। अस्पताल ले जाने के दौरान वह शहीद हो गये।
सूत्रों ने बताया कि बीएसफ की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी रेंजर भी मारे गये। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से कल मध्यरात्रि के बाद से गाेलीबारी और मोर्टार दागे जाने लगे थे जाे आज सुबह तक चली।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल में अपनी जम्मू यात्रा के दौरान कहा था कि पाकिस्तान 2014 से हर वर्ष 400 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है।


