बीएसएफ जवान ने किया आत्महत्या करने का प्रयास
राजस्थान के श्रीगंगानगर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपनी गर्दन पर चाकू से वार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया है।

श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपनी गर्दन पर चाकू से वार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया है।
सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की 125 वीं बटालियन के जवान रतनसिंह (45) को कल मध्यरत्रि गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के मुताबिक रतनसिंह की गर्दन के दोनों तरफ चाकू के वार लगे हुए हैं। हालत गंभीर होने के कारण वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। रतनसिंह मूल रूप से गुजरात का निवासी है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों से रतनसिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं है। कल दोपहर उसे साथी जवान इलाज के लिए एक हॉस्पिटल में लेकर गए थे। उसकी मानसिक हालत काफी बिगड़ी हुई थी।
पुलिस के अनुसार बीएसएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक बलदेवसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर रतनसिंह पर खुदकुशी का प्रयास करने के आरोप में धारा 309 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुजरात में रतनसिंह के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। परिवारजन श्रीगंगानगर को रवाना हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि होश में आने पर रतन सिंह से पूछताछ की जाएगी।


