Begin typing your search above and press return to search.
बीएसएफ ने सीमा पर एक संदिग्ध पकड़ा
राजस्थान में जैसलमेर के सीमावर्ती शाहगढ़ क्षेत्र में कल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के सीमावर्ती शाहगढ़ क्षेत्र में कल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है।
बल के अधिकारिक सूत्रों आज बताया कि शाहगढ़ क्षेत्र में 56वीं बटालियन की धनाना अग्रिम सीमा चौकी पर तैनात सजग जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में सीमा की तरफ जाते हुए देखा तो उसे दबोंच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान बिहार के पटना जिले के बबलू यादव (40) के रूप में हुई। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे सम पुलिस थाने को सुपर्द किया जाऐगा।
Next Story


