झांसी के रेलवे स्टेशन से BSF के 21 वायरलेस सेट चोरी
उत्तर प्रदेश में झांसी के रेलवे स्टेशन से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 21 वायरलेस सेट कल चोरी हो गये।

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के रेलवे स्टेशन से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 21 वायरलेस सेट कल चोरी हो गये। पुलिस ने आज यहां बताया कि बीएसएफ के जवान राजधानी ट्रेन से बेंगलुरू से दिल्ली जा रहे थे।
ये जवान कुछ वायरलेस सेट भी रिपेयरिंग के लिए अपने साथ ले जा रहे थे। झांसी रेलवे स्टेशन पर एक जवान आशीष प्रताप सिंह सेंगर कुछ सामान और वायरलेस सेट का बैग लेकर प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर उतर गया।
दतिया निवासी बीएसएफ जवान प्लेटफार्म पर उतर कर घर जाने के लिए जाने वाली गाड़ी का इंतजार करने लगा, इसी बीच जवान को नींद आ गयी और कोई बदमाश वायरलेस सेट से भरा बैग लेकर चम्पत हो गया।
जवान ने इस संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है लेकिन इतने महत्वपूर्ण मामले में उसे अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।


