बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या
सदर थाना के अल्लिका गांव में घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को मकान के पीछे खंडर पड़े सरकारी स्कूल के मैदान में गड्ढ़ा खोदकर मिट्टी में दबा दिया

फरीदाबाद। सदर थाना के अल्लिका गांव में घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को मकान के पीछे खंडर पड़े सरकारी स्कूल के मैदान में गड्ढ़ा खोदकर मिट्टी में दबा दिया। महिला की पहले हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया, लेकिन जब शव नहीं जला तो मिट्टी में दबा दिया गया। मिट्टी में दबी महिला का हाथ दिखाई देने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल टीम को लेकर मौके पर पहुंची और मिट्टी में दबी महिला के शव को बाहर निकाल कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस ने मृतक महिला के पति बीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या करने व हत्या के बाद शव को खुदबुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अल्लिका गांव निवासी बीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह घर में पूरे परिवार के साथ सोया हुआ था। घर में उसके दो बेटे व दोनों बेटों की पत्नी सोई हुई थी। पीड़ित का कहना है कि उसके बडे बेटे की बहू व उसकी पत्नी 50 वर्षीय बिशन देवी साथ-साथ चारपाई पर सोई हुई थी। सुबह करीब चार बजे जब घर के सदस्य जागे तो उन्हें वह (बिशन देवी) चारपाई पर नहीं मिली। इसके बाद उसे काफी तलाश किया, लेकिन कहीं सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने बताया कि उनके घर के पीछे काफी पुराना सरकारी स्कूल है जो फिल्हाल खंडर पड़ा हुआ है।
इस खंडर पड़े स्कूल में गांव के कुछ लोग अपने मवेसियों को बांधते हैं। सोमवार सुबह करीब 9 बजे पड़ोसी अपनी मवेशी को बांधने के लिए स्कूल में गया तो उसने देखा कि मिट्टी से बाहर किसी इंसान का हाथ निकला हुआ था और उसका पूरा शरीर अंदर मिट्टी में दबा हुआ था।
उसने मामले की सूचना तुरंत गांव में दी तो पूरा गांव मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और मिट्टी में दबे हुए शव को बाहर निकाला, जैसे ही शव को बाहर निकाला तो वहां मौजूद ग्रामीण चौंक पड़े क्योंकि वह शव गांव की महिला बिसन देवी का था। वहां मौजूद मृतक महिला के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।


