मध्यप्रदेश में बीआरएस की दस्तक, राज्य के कई नेता शामिल हो रहे
मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नए दल के तौर पर तेलंगाना का सत्ताधारी दल भारतीय राष्ट्र समिति भी हाथ आजमाने की तैयारी में है।

भोपाल | मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नए दल के तौर पर तेलंगाना का सत्ताधारी दल भारतीय राष्ट्र समिति भी हाथ आजमाने की तैयारी में है।
बीआरएस में राज्य के कई नेता शामिल हो रहे हैं इनमें से एक हैं व्यापम घोटाले के विसलब्लोअर और सेवा से बर्खास्त चल रहे डॉ आनंद राय। उनका अब तक नाता आदिवासियों के संगठन जय युवा आदिवासी संगठन से था।
व्यापम के विसलब्लोअर डॉ राय ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की मौजूदगी में अपने साथियों के साथ बीआरएस का दामन थाम लिया। राय ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों पर ही आदिवासियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और आगामी समय में राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कही है।
इससे पहले मध्य प्रदेश से नाता रखने वाले पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल अपने कई साथियों के साथ बीआरएस का दामन थाम चुके हैं। कुल मिलाकर बीआरएस राज्य में तीसरी बड़ी ताकत के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।


