भाई, बहनों के लिए रिश्ता नहीं मिली, कुंठा में दे दी जान
सामाजिक बंधन व संकुचित मानसिकता ने आज भी हमारे समाज को जकड़ा हुआ है।

जांजगीर। सामाजिक बंधन व संकुचित मानसिकता ने आज भी हमारे समाज को जकड़ा हुआ है। इसी के तहत चांपा थाना अंतर्गत ग्राम कुरदा में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक से बरामद सोसाइट नोट में इस बात का उल्लेख है। पुलिस के अनुसार युवक का एक भाई अंतरजातिय विवाह किया था, जिसके चलते उसके अन्य भाई, बहनों के लिए समाज से रिश्ता नहीं आ रहा था। इसी कुंठा में आखिरकार युवक ने अपनी जान दे दी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
मामला चाम्पा थाना कुरदा गांव के पटेल पारा का है, जहाँ युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसके मुताबिक मामला मानसिक कुंठा का है। मृतक 22 वर्षीय गणेशराम पिता संतराम पटेल बताया जा रहा है। पता चला है उसके बड़े भाई संतोष ने अन्य समाज की लड़की से शादी कर ली है। गणेश और उसके छोटे भाई बहनों के लिए समाज मे शादी का रिश्ता तय नहीं हो पा रहा था। इस बात को लेकर वह मानसिक तनाव में था। गणेश के 4 छोटे भाई बहन है, जिनमे से दो शादी योग्य हो गये है।
गणेश को लगता था कि उसके बड़े भाई द्वारा अंतरजातीय विवाह करने के कारण समाज के लोग उनके घर मे अब रिश्ता नही जोड़ रहे। सुसाइड नोट में भी उसने इस बात का जिक्र किया है। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।
मुक्ताजंलि नहीं मिली, ठेले से शव ले जाना पड़ा
इस मामले में परिवार पर जहाँ दुख का पहाड़ टूटा वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कुरदा गांव के मृत युवक को मुक्तांजली वाहन तक नसीब नहीं हुई। इसके चलते लाश को पीएम के लिए हाथ ठेले से बीडीएम अस्पताल चांपा पहुँचाई गई।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, उन्होंने मुक्तांजली के लिए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के सामने गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी।


