मुआवजे को लेकर भाई आपस में भिड़े
मुआवजे को लेकर भाईयों के बीच विवाद के बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा.....

रायगढ़। मुआवजे को लेकर भाईयों के बीच विवाद के बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा, वहीं एक अन्य मामले में महिला के साथ मिलकर मारपीट करने के दोनों मामलों में पुलिस ने जुर्म पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेरम में रहने वाली श्रीमति बुंदकुवर पति संतोष सिदार उम्र 34 वर्ष आंगनबाडी में साहायिका के पद पर कार्य करती है और अपने परिवार के साथ टेरम में रह रही है । इनके हिस्से की करीब 75 डिसमिल जमीन रेलवे द्वारा अधिग्रहित किया गया जिसका मुआवजा राशि इन्हें मिलने वाला है । इसी बात को लेकर इसके पति संतोष व देवर संतराम के बीच कल 13 अपै्रल के करीब साढे 11 बजे बातचीत हो रहा था कि कुछ समय बाद बातचीत बढकर दोनों के बीच झगडा होने लगा और संतराम सिदार अपने बड़ भाई संतोष को जान सहित मारूगा कहकर धमकी देते हुये हाथ में रखे डण्डा से मारपीट करने लगा जिसे संतोष सिदार की पत्नि श्रीमति बुंदकुवर तथा संतराम की पत्नि श्रीमति मालती सिदार आकर बीच बचाव कर छूडाये । घटना को लेकर श्रीमति मालती सिदार द्वारा संतोष सिदार के विरूद्ध इसे गाली गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट तथा श्रीमति बुंदकुवर द्वारा इसके पति को संतराम द्वारा मारपीट किये जाने की रिपोर्ट थाना घरघोड़ा में दर्ज कराये है, रिपोर्ट पर धारा 294,506,323, भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में भगवानपुर ऊपर बस्ती में रहने वाली श्रीमति अलका चौहान पति संतोष चौहान उम्र 30 वर्ष कल 13 अपै्रल को अपने पति संतोष चौहान के विरूद्ध थाना कोतरारोड में पडोस में रहने वाली महिला के साथ मिलकर हाथ मुक्के से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, आहिता के चोट के मुलाहिजा रिपोर्ट पर डाक्टर द्वारा नाखून से चोट आना लेख किया गया है, मुलाहिजा रिपोर्ट पर से संतोष चौहान व 01 अन्य के विरूद्ध धारा 324, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


