औरैया में बच्चों के विवाद में भाई ने की छोटे भाई की हत्या
उत्तर प्रदेश के औरैया में बच्चों के बीच हुए विवाद ने एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में बच्चों के बीच हुए विवाद ने एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार औरैया कोतवाली क्षेत्र के भरसेन गांव में बुधवार देर शाम सर्वेश और उसके भाई अखिलेश के बच्चे खेल रहे थे। खेल खेल में बच्चों में विवाद हो गया । मामला धक्का मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। जानकारी होने पर दोनों भाई एक दूसरे को उलाहना देने के दौरान आपस में झगड़ने लगे । इस बीच गुस्से में आकर अखिलेश ने कुल्हाड़ी से सर्वेश पर हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सर्वेश को जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


