जमीन बटवारे के विवाद में भाई की पीट-पीटकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के तितरो क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने अपने भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के तितरो क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने अपने भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या की।
पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्यासागर मिश्र ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीतरो इलाके में पापड़ी गांव निवासी इमरान, इरफान और गुलजामा ने जमीन बटवारे के लेकर हुए गुरुवार रात को हुए विवाद में अपने भाई 48 वर्षीय रिजवान की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया ।
उन्होंने कहा कि गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज रिजवान की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि रिजवान के हत्यारोपी भाई गुलजामा ने खुद ही अपने हाथ में गोली मारकर यह दर्शाने का कोशिश किया कि संघर्ष के दौरान रिजवान ने उसे गोली मारी थी। गुलजामा मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती है।
रिजवान की पत्नी तनव्वर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ तीतरो थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया गया हैं। तीतरो पुलिस ने मेरठ अस्पताल में भर्ती हत्यारोपी गुलजामा को हिरासत में ले लिया है।


