भाभी की हत्या के आरोप में देवर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिंड जिला पुलिस ने एक विधवा महिला की हत्या के आरोप में उसके देवर को गिरफ्तार किया है।
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिला पुलिस ने एक विधवा महिला की हत्या के आरोप में उसके देवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन-जायदाद के लालच में अपनी भाभी की सुपारी देकर हत्या करा दी थी। चार आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने आज यहां बताया कि गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम चम्हेडी के पास 16 फरवरी को एक महिला की सिर कुचली लाश मिली थी। पुलिस को शव के पास एक टूटा मोबाईल मिला, जिसकी सिम अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारी के सुदामा के नाम पर थी।
पुलिस ने सुदामा से पूछताछ की तो पता चला कि उसकी विधवा बेटी लाली के मोबाईल में ये सिम डली हुई थी, जिसे उसका देवर शिवराज 15 जनवरी को अपने साथ ले गया था, जिसके बाद से वह लापता है।
पुलिस ने आरोपी शिवराज से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। शिवराज ने पुलिस को बताया कि उसके बडे भाई की सात साल पहले मौत हो गई थी। बडे भाई के 10 दिन का एक बच्चा था, जिसे उसे अपने पास रख लिया था।
आरोपी ने बताया कि उसकी भाभी अपने बच्चे की मांग कर रही थी, बाद में वह जमीन जायदाद में भी हिस्सा मांगने लगी। इसके चलते उसने सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कार बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपी के सगे भाई की आग से जलकर संदिग्ध मौत की भी जांच करेगी। पुलिस को उसकी भी हत्या किए जाने की आशंका है।


