भाई ने जीजा पर बहन के अपहरण कराने का लगाया आरोप
सेक्टर-115 स्थित सोरखा जाहिदाबाद में एक महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया

नोएडा। सेक्टर-115 स्थित सोरखा जाहिदाबाद में एक महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि महिला के लापता होने से परेशान भाई ने परिजनों के साथ सेक्टर-49 थाने का घेराव किया।
साथ ही पीड़ित भाई ने अपने जीजा पर उसकी बहन को अपहरण करने के साथ किसी प्रकार के अनहोनी करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस पीड़िÞत भाई की शिकायत पर महिला के लापता होने के साथ-साथ आईपीसी धारा 364 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लापता महिला के भाई हरिओम ने बताया कि उसकी बहन सुनिता यादव की शादी साल 2000 में सोरखा जाहिदाबाद निवासी शेर सिंह के साथ हुई थी। हरिओम का आरोप है कि शेर सिंह शादी के बाद से ही उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगा। लेकिन जब उसकी बहन की बेटी हुई तो उसके बाद से और भी स्थिति बिगड़ गई। रोजाना शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की जाने लगी। यहां तक उसकी बहन जब मारपीट का विरोध करती तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
पीड़ित हरिओम के अनुसार उसकी बहन सुनिता यादव बीते 7 मई से लापता है। इस बाबत जब इसकी जानकारी अपने जीजा शेर सिंह से लेना चाही तो शेर सिंह ने उसके साथ भी मारपीट की। लिहाजा मंगलवार को हरिओम अपने अन्य परिजनों के साथ सेक्टर-49 थाने का घेराव किया और पुलिस से मामले की शिकायत की। पीड़ित हरिओम का आरोप है कि उसकी बहन सुनिता यादव को उसके ही जीजा शेर सिंह ने या तो अपहरण कर लिया है या उसके साथ कोई अनहोनी की है।
थाने पर प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने पीड़ित को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। फिलहाल सेक्टर-49 थाने के थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी धारा 364 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


