Begin typing your search above and press return to search.
शपथ ग्रहण समारोह में झाड़ू बांध मोर बना आप समर्थक
आम आदमी पार्टी (आप) का एक समर्थक रविवार को मोर की तरह अपनी कमर पर झाड़ू बांधे नजर आया।

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (आप) का एक समर्थक रविवार को मोर की तरह अपनी कमर पर झाड़ू बांधे नजर आया। अपने इस हुलिए की वजह से उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में यहां रामलीला मैदान में आए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। गोकुलपुरी इलाके के उदयवीर ने कहा कि इस मौके पर जश्न मनाने के लिए वह मोर की तरह तैयार हुआ है। आप समर्थक उदयवीर दर्जी का काम करता है। उसने अपने मोर लुक के लिए झाड़ू के एक छोर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चित्र लगाए थे।
वीर ने कहा, "मोर की पोशक इस तरह से पहनकर आने की मेरी इच्छा थी, ताकि मैं अपना समर्थन केजरीवाल को दिखा सकूं। हम बहुत खुश हैं कि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बने हैं।"
Next Story


