सिम्स में ब्लड दिलाने का झांसा देने वाला दलाल पकड़ाया
सिम्स में 2000 रूपए में ब्लड बेचने वाला दलाल पकड़ा गया
बिलासपुर। सिम्स में 2000 रूपए में ब्लड बेचने वाला दलाल पकड़ा गया । मरीज के परिजन को दो यूनिट बी पॉजीटिव ब्लड दो हजार रूपए लेकर बेच रहे दलाल को स्टाफ ने पकड़ा उसके बाद उसे सिम्स चौकी के हवाले कर दिया गया।
सिम्स में भर्ती रामप्यारे पिता पुनऊराम के पैर में घाव हो गया था उसे सुगर भी है आज उसे दो यूनिट बी पॉजीटिव ब्लड की जरूरत थी मरीज का बेटा शक्ति कुमार ब्लड के लिए अस्पताल में भटक रहा था। तभी सिम्स में खून बेचने की फिराक में घूम रहे मध्यप्रदेश कोतमा निवासी रूद्र प्रताप सिंह 34 वर्ष ने दो हजार में ब्लड दिलाने की बात कही और ब्लड बैंक लेकर चला गया।
तब ब्लड बैंक में कार्यरत महिला टैक्नीशियन ने दलाल को स्टाफ नहीं होने की बात कही और शिकायत की फिर उसे सिम्स अस्पताल में ब्लड के दलाल सक्रिय है। ये दलाल पूरे अस्पताल में घूमते रहते है और मरीजों के परिजनों पर इनकी पैनी नजर रहती है। साथ ही दूसरे राज्यों से व ग्रामीण क्षेत्रों आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को फंसाया जाता है और ब्लड नहीं मिलने का हवाला देकर लोगो से रकम लेकर ब्लड दिया जाता है।
वहीं जिनको ब्लड की आवश्यकता होती है। वे इमरजेंसी में दलालों के चगुंल में फस जाते है। ज्ञात हो कि सिम्स में पूर्व में भी कई बार ब्लड बेचे जाने के कई मामले आ चुके है। वही हॉल ही में एक निजी संस्था द्वारा बनाए गए 'ब्लड ग्रुप के एक सदस्य के साथ भी घटना हो चुकी है । शहर में कई लोगो द्वारा वाट्सग्रुप के माध्यम व्यवस्था की जाती है। ज्यादातर पकड़े गए दलाल किसी संस्था का सदस्य होना बताया जाता है। ऐसे में पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है।


