उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, अभी तक 291 को बचाया गया
उत्तराखंड के चमोली जनपद से लगे चीन (तिब्बत) सीमा पर ग्लेशियर टूटने की सूचना के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) का दल घटनास्थल के लिये रवाना हो गया है

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जनपद से लगे चीन (तिब्बत) सीमा पर ग्लेशियर टूटने की सूचना के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) का दल घटनास्थल के लिये रवाना हो गया है। इसके साथ ही भारतीय सेना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 291 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। अभी तक 2 शव बरामद किए गए हैं।
एसडीआरएफ के प्रवक्ता निरीक्षक संजय रौथाण ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात 10:16 बजे सुमना पोस्ट से आगे रिमझिम पोस्ट की तरफ ग्लेशियर टूटने की घटना हुई , जहांं ग्रीफ द्वारा पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि रात में मौसम अत्यधिक खराब होने और हिमपात से मार्ग अवरुद्ध होने के बावजूद राहत दल इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा के नेतृत्व में रवाना हुआ।
राणा ने सेटेलाइट फोन के माध्यम से जानकारी दी कि एसडीआरएफ की नौ सदस्यीय टीम हिमपात के कारण रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से पैदल भाप कुंड पहुंची है और ग्रीफ के 20 जवानों के साथ पैदल ही घटनास्थल पर जा रही है। इसके अलावा, एसडीआरएफ की एक अन्य टीम ग्राम रतूड़ा से जोशीमठ पहुंच गई है। इसके अलावा दो टीमों को मय रेस्क्यू उपकरणों और आवश्यक सामग्री के वाहिनी मुख्यालय तथा सहस्त्रधारा पोस्ट पर अलर्ट में रखा गया है जो आवश्यकता पड़ने पर तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना होगी।


