थेरेसा में वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकत करेंगी
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन में मुलाकत करेंगी।

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन में मुलाकत करेंगी। मे के प्रतिनिधि ने बताया है कि ब्रिटेन अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक है और ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मे उन से औपचारिक मुलाकात करने वाली पहली विदेशी नेता होंगी।
उन्होनें कहा “ हमें यह बताते हुये खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मे अमेरिका के नये राष्ट्रपति से होने वाली मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित है। ” यह मुलाकात वाशिंगटन में होगी मगर इसकी तारीख अभी तय नहीं हो पाई है। इससे पहले दोनों नेताओं की नवंबर में फोन पर वार्ता हुई थी जिसमें इन नेताओं ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के साथ साथ जल्द मुलाकात करने पर जोर दिया था।
आमतौर पर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति दुनिया के जिन राजनेताओं से बात करते है उनमें ब्रिटेन पहले आता है, लेकिन राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद श्री ट्रंप ने नौ देशों के नेताओं से बातचीत के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री से बात की जो ब्रिटेन के लिये असहज स्थिति थी। हालांकि ब्रिटेन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है लेकिन यह माना जा रहा है कि यह कूटनीतिक प्रोटोकॉल का एक उल्लंघन था जो ब्रिटिश सरकार के लिए शर्मनाक था।


