ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द, ये है कारण
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया है

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया है। जी हां ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन से हाहाकार मचा हुआ है और अब इसी बीच आज मंगलवार को खबर आई है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब भारत नहीं आएंगे। दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बढ़ते मामले को देखते हुए अब ब्रिटेन में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के लगभग 56 मिलियन लोग पूर्ण लॉकडाउन में वापस लौटेंगे। यह लॉकडाउन संभवतः फरवरी के मध्य तक लागू रहेगा ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को रोका जा सके।
अपने संबोधन में बोरिस जॉनसन ने कहा कि ये लॉकडाउन बुधवार से लागू हो जाएंगे। इसके तहत बुधवार से सभी स्कूल भी बंद हो जाएंगे। बोरिस जॉनसन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घर से काम करने के नियमों का कड़ाई से पालन करें। नए कानून के फरवरी मध्य तक प्रभावी रहने की संभावना है। पीएम ने साफ कहा है कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की समीक्षा की जाती रहेगी लोकिन लोगों का घरों में रहना ही अभी उचित है।
ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि पिछली रात से लागू हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन और कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रसार की तेज गति की वजह से प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि वह यूके में ही रहें जिससे वह वायरस के खिलाफ घरेलू प्रतिक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें। अब संपूर्ण लॉकडाउन के बाद खुद पीएम भी भारत नहीं आएंगे।


