‘कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सात मई तक लॉकडाउन रहेगा ब्रिटेन’
वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए ब्रिटेन में लागू लॉकडाउन की अवधि सात मई तक बढ़ाई जाएगी

लंदन । वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए ब्रिटेन में लागू लॉकडाउन की अवधि सात मई तक बढ़ाई जाएगी।
टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के विदेश मंत्री एवं मौजूदा समय में कार्यवाहक प्रधानमंत्री डोमिनिक राब इसकी घोषणा गुरुवार को करेंगे।
डोमिनिक ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन के अस्वस्थ होने के कारण कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। श्री जॉनसन कोविड-19 से संक्रमित थे और हाल ही में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।
जॉनसन देश में तेजी इस विषाणु के प्रसार को देखते हुए 23 मार्च को सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई एहतियाती कदम उठाये जाने की घोषणा की थी। इस समय में ब्रिटेन में जरूरी सामानों की खरीदारी, चिकित्सीय अप्वाइंटेंट, काम और व्ययाम करने के लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति एक दिन में एक ही घर से बाहर निकल सकता है
ब्रिटेन के सोशल केयर विभाग ने सोमवार को बताया कि इस संक्रमण के कारण 717 नये लोगों की मृत्यु होने के कारण देश में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़कर 11329 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 4342 नये मामलों की पुष्टि हुई है।


