Top
Begin typing your search above and press return to search.

ब्रिटेन : छोटे और आकर्षक स्लोगन तैयार कर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे पीएम की रेस में शामिल तमाम नेतागण

सोशल मीडिया और हैशटैग के युग में अब राजनेता भी लोगों से जुड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं

ब्रिटेन : छोटे और आकर्षक स्लोगन तैयार कर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे पीएम की रेस में शामिल तमाम नेतागण
X

लंदन। सोशल मीडिया और हैशटैग के युग में अब राजनेता भी लोगों से जुड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी की ओर से जल्द ही प्रधानमंत्री का नाम तय कर लिया जाएगा। इस दौड़ में शामिल नेता तीन शब्दों के अपने-अपने राजनीतिक संदेश का प्रसार कर रहे हैं।

सभी नेताओं ने तीन शब्दों के छोटे मगर आकर्षित करने वाले स्लोगन तैयार किए हैं।

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन पार्टी प्रमुख के तौर पर इस्तीफा दे चुके हैं अब नए प्रधानमंत्री का नाम तय करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। इस बीच जॉनसन का भी एक स्लोगन याद किया जा सकता है, जो कि 'गेट ब्रेक्सिट डन' के नाम से लोगों को आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया था।

इससे उन्हें 2019 के आम चुनावों में जीत हासिल करने में मदद मिली थी। उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) को सही ढंग से छोड़ने के लिए ब्रिटिश मतदाताओं के 2016 के जनमत संग्रह के फैसले को लागू करने में देरी के बारे में जनता की निराशा को सही तरीके से पहचान लिया था। इसलिए उन्होंने एक छोटा और आकर्षित करने वाले स्लोगन रखा और अपना वादा सरल तरीके से लोगों के सामने पेश किया।

इसमें उनके सफल होने पर विचार करते हुए अब पीएम की रेस में शामिल उम्मीदवारों ने ऐसी ही अवधारणा को दोहराया है। यही वजह है कि उनमें से अधिकांश के पास तीन शब्दों का अभियान संदेश है।

गुरुवार के दूसरे दौर के मतदान से पहले मैदान में रहने वाले सभी छह लोगों के पास एक आकर्षक और संक्षिप्त आउटरीच है।

बुधवार के पहले दौर के मतदान में (पीएम का नाम फाइनल करने के लिए एक प्रक्रिया) सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले भारतीय मूल के नेता ऋषि सनक ने 'रेडी फॉर ऋषि' स्लोगन तैयार किया है।

पहले दौर में दूसरे स्थान पर रहे पेनी मोडरंट ने भी संक्षिप्त स्लोगन 'पीएम4पीएम' पर विश्वास जताया है। वहीं तीसरे स्थान पर रहे लिज ट्रस ने 'लीज फॉर लीडर', जबकि केमी बैडेनोच ने 'केमी फॉर प्राइम मिनिस्टर' के साथ रेस में दावेदारी मजबूत करने की कोशिश की है।

टॉम तुगेंदत ने 'टॉम ए क्लीन स्टार्ट' गढ़ा है, जबकि सुएला ब्रेवरमैन ने 'सुएला4लीडर' पर दांव लगाया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it