Top
Begin typing your search above and press return to search.

ब्रिक्स व्यापार 5 खरब डॉलर तक पहुंचाने का रोडमैप बने : मोदी

मोदी ने ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार एवं निवेश को तेजी से बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए ब्रिक्स व्यापार परिषद का आह्वान किया कि वह पारस्परिक व्यापार को 5 खरब डॉलर तक पहुंचाने का रोडमैप तैयार करे

ब्रिक्स व्यापार 5 खरब डॉलर तक पहुंचाने का रोडमैप बने : मोदी
X

ब्राजील्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार एवं निवेश को तेजी से बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए ब्रिक्स व्यापार परिषद का आह्वान किया कि वह पारस्परिक व्यापार को पांच खरब डॉलर तक पहुंचाने का रोडमैप तैयार करे।

श्री मोदी ने यहां ब्रिक्स व्यापार परिषद और न्यू डेवेलपमेंट बैंक के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिक्स देश विश्व की आर्थिक वृद्धि के लिए आशा की किरण हैं। हमारे कारोबार के इनोवेशन और परिश्रम हमारी ऊर्जा का आधार हैं। आज के युग में हर व्यापारिक अवसर को पहचानना और उसका जल्द फायदा उठाना ज़रूरी है।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उनके कुछ सुझाव हैं कि अगले शिखर-सम्मेलन तक परिषद ब्रिक्स देशों के बीच परस्पर व्यापार पांच खरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए एक रोडमैप बनाए। हमारे बीच आर्थिक पूरकताओं की पहचान इस प्रयास में महत्वपूर्ण होगी। दूसरा, पाँचों देशों में कई एग्रोटेक स्टार्ट अप्स उभरे हैं। इनका नेटवर्क अनुभव साझा करने और हमारे बड़े बाजारों का फायदा उठाने के लिए उपयोगी होगा। इनके जरिए कृषि में प्रोद्योगिकी और डाटा विश्लेषण प्रणाली के उपयोग को भी प्रोत्साहन मिलेगा। तीसरा, सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना में आ रही चुनौतियों के समाधान के लिए परिषद डिजिटल हेल्थ एप्लीकेशंस के इस्तेमाल पर भारत में एक हैकाथन आयोजित करने पर विचार करे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चौथा, लघु और मझोले उद्योगों के लिए एक कार्य समूह बने जो श्रेष्ठ अनुप्रयोगों के आदान-प्रदान को आसान बनाएगा। ब्रिक्स पे, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी, रिइन्श्योरेंस पूल और बीज बैंक जैसे विषयों पर जल्द प्रगति से ब्रिक्स कारोबार जगत को व्यावहारिक सहयोग का बड़ा लाभ मिलेगा।

श्री मोदी ने कहा कि न्यू डेवेलपमेंट बैंक और ब्रिक्स व्यापार परिषद के बीच साझेदारी का समझौता दोनों संस्थाओं के लिए उपयोगी होगा। हमारी अर्थव्यवस्थाओं को बड़े ढांचागत वित्तपोषण की आवश्कता है। न्यू डेवेलपमेंट बैंक इस क्षेत्र में बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर सकता है। उन्होंने बैंक द्वारा प्रोजेक्ट साझेदारी कोष की शुरुआत की सराहना भी की।

उन्होंने ब्रिक्स देशों और न्यू डेवेलपमेंट बैंक से आपदा निरोधक ढांचे के लिए गठजोड़ की पहल में शामिल होने का अनुरोध किया और कहा कि इस पहल के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत बनाने पर बैंक के साथ कार्य करके भारत को प्रसन्नता होगी।

श्री मोदी ने यह अनुरोध भी किया कि भारत में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना का कार्य जल्द पूरा किया जाये। इससे हमारी प्राथमिकता के क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it