दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, इस पर अंकुश लगाने के लिए रविवार तक दिल्ली में किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, इस पर अंकुश लगाने के लिए रविवार तक दिल्ली में किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बड़ा फैसला लिया गया। इन फैसलों में दिल्ली में रविवार तक निर्माण कार्यों पर रोक लगाना शामिल है, साथ ही वातावरण में फैली धूल भरी धुंध को हटाने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भी शामिल हुए। बैठक में यह भी तय किया गया कि एनएचएआई, डीएमआरसी, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और एनबीसी निर्माण कार्य पर लगी रोक की निगरानी करेंगे। वहींप्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर ही नहींबल्कि पूरा उत्तर भारत प्रदूषण और धूल के कणों से घिरा हुआ है।
मरीजों को अधिक परेशानी
जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम में आए अचानक इस बदलाव के बाद सांस के मरीजों को खासकर बहुत परेशानी झेलनी पड़ सकती है। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर इस कदर खराब हो गया है कि राज्य के कई इलाकों में पीएम 10 का लेवल सामान्य से कई कई गुना ज्यादा बढ़ गया। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की वेबसाइट पर रात 11:30 बजे के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए जिसमें रोहिणी में पीएम 10 का स्तर 4,385 तक पहुंच गया। जबकि इसे 100 के करीब ही होना चाहिए था। रोहिणी में प्रदूषण का स्तर सामान्य से 43 गुना ज्यादा है।
उत्तर भारत में धूल और प्रदूषण से राहत नहीं
उत्तरी भारत में हवा में भारी मात्रा में मौजूद धूलकणों और इसके कारण बढ़े प्रदूषण से अगले तीन दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने आज एक ट्वीट कर बताया कि उपग्रह से मिली तस्वीरों के विश्लेषण से पता चला है कि मौजूदा स्थिति तीन दिन तक बनी रहेगी। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यह उत्तर भारत के ऊपर बने धूल की चादर का चित्र है। धूल के भारी बादल पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैले हुए हैं।
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में चलेगी धूल भरी हवाएं
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चलेंगी।


