फ्लैट का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी
इंदिरापुरम थाने के अंतर्गत बीती रात चोरों ने वैशाली सेक्टर-5 में एक बन्द फ्लैट का मैन गेट का ताला तोड़कर जेवरात समेत नकदी चुराकर चोर आसानी से रफ्फूचक्कर हो गए

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाने के अंतर्गत बीती रात चोरों ने वैशाली सेक्टर-5 में एक बन्द फ्लैट का मैन गेट का ताला तोड़कर जेवरात समेत नकदी चुराकर चोर आसानी से रफ्फूचक्कर हो गए।
जानकारी के मुताबिक चोरो ने साठ हजार रुपये की नकदी व अन्य सोने के लगभग तीन लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर गए। सुबह जब पड़ोसियों ने फ्लैट का ताला टूटा हुआ देखा तो सूचना दी जिस पर घर पहुंचे दम्पति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पीड़ित पहलाद गुप्ता वैशाली से. 5 में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं और उनके दो बेटे हैं जोकि एक बेटा बेंगलुरू ओर दूसरा बेटा दुबई में नौकरी करता है और हम पिछले महीने अपने बेटे से मिलने दुबई के लिए दिल्ली से रवाना हुए थे तो हमे पड़ोसियों ने बताया कि आपके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है जिस पर हम सुबह पहुंचे तो देखा कि घर में से तीन लाख के जेवरात समेत नकदी गायब है। पुलिस ने इस चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


