भारत के विचार के खिलाफ मूर्तियों को तोड़ना: महबूबा
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देश के विभिन्न हिस्सों में राजनेताओं की मूर्तियों को बर्बरता से ध्वस्त करने की घटनाओं पर गंभीर चिंता प्रकट की

श्रीरीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देश के विभिन्न हिस्सों में राजनेताओं की मूर्तियों को बर्बरता से ध्वस्त करने की घटनाओं पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए ऐसे कृत्यों को ‘भारत के विचार’ के खिलाफ ठहराया।
महबूबा ने ट्वीट किया ,“देश भर में मूर्तियों को नष्ट करने की यह नई प्रवृत्ति स्पष्ट रुप से हुड़दग का नमूना है। सभी प्रकार की गुंडागर्दी कानून के खिलाफ है और वास्तव में इसका उद्देश्य भारत के विचार को चोट पहुंचाता है।”
गौरतलब है कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के तुरंत बाद, अगरतला के बेलोनिया शहर में दिवंगत सोवियत नेता वी आई लेनिन की एक प्रतिमा को नष्ट कर दिया गया था। इसके बाद, जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पश्चिम बंगाल में स्थित एक मूर्ति का गर्दन अलग कर दिया गया। तमिलनाडु में वेल्लोर में पेरियार की एक प्रतिमा को भी नष्ट करने का प्रयास किया गया।


