सरयू तट से संजय सिंह ने भरी हुंकार, बोले– अब मिलेगा रोजगार और सामाजिक न्याय

अयोध्या। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार की देर शाम अयोध्या पहुंचे। बुधवार सुबह प्रभु श्रीराम की पावन धरती अयोध्या पर सरयू तट के नया घाट पर सरयू आरती कर उन्होंने “रोजगार दो–सामाजिक न्याय दो यात्रा” का शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आरती के बाद संजय सिंह ने संकल्प लेकर पदयात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा अयोध्या की सरयू नदी से प्रारंभ होकर प्रयागराज के संगम तक जाएगी।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा युवाओं को रोजगार दिलाने और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने की मांग को लेकर निकाली गई है। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और समाज के हर वर्ग को सामाजिक न्याय मिलना चाहिए, जो संविधान द्वारा दिया गया हक है।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे बड़ा बेरोजगार प्रदेश बन गया है। इसे न्याय दिलाना और युवाओं को अवसर प्रदान करना आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, “हम धर्म और जाति की नहीं, जनता के असली मुद्दों की बात करेंगे।”


