तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
नोएडा पुलिस के धड़ाधड़ एनकाउंटरों का बदमाशों में खौफ नहीं दिख रहा

नोएडा। नोएडा पुलिस के धड़ाधड़ एनकाउंटरों का बदमाशों में खौफ नहीं दिख रहा है। मंगलवार रात चोर सेक्टर 29 पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित गंगा शापिंग कांप्लेक्स में तीन दुकानों के शटर का ताला तोडक़र लाखों की चोरी कर फरार हो गए। तीन चोर कांप्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
दुकान मालिकों की सूचना पर पुलिस को घटना की जानकारी मिली। चोरों द्वारा दी गई इस वारदात ने पॉश सोसायटीयों में पुलिस पेट्रोलिंग की भी पोल खोलकर रख दी। पीड़ितों ने कोतवाली सेक्टर 20 में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कंप्यूटर की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े
राजीव गुलाटी की गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स स्थित ब्लॉक-4 में भूतल पर शॉप नंबर-16 में कंप्यूटर की दुकान है। उन्होंने बताया कि चोरों ने कटर से शटर का ताला काट दिया और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार तोड़ दिए। चोरों ने आलमारी का ताला तोड़ कर 50 हजार नकद, 10 पैन ड्राइव और 16 हार्ड डिस्क चोरी कर लिया। चोरी के बाद चोर शटर को नीचे गिरा दिए थे।
इसके बाद चोर शॉप नंबर 37 का ताला काट दिया। यह दुकान 15 दिन पहले ही खाली हो गई थी। लिहाजा चोरों के हाथ यहां से कुछ नहीं हाथ नहीं लगा। इसके बाद चोर प्रथम तल पर स्थित शॉप नंबर 135 का ताला तोड़ दिए। चोरों ने कटर से शटर के दो बड़े तालों को काट दिया और दुकान से कुछ कंप्यूटर के पार्ट्स चोरी कर ले गए।
सीओ प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीन चोरों ने कटर से शटर का ताला काट कर चोरी की है। वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। फुटेज की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।


