नाले को दबाकर बनाये गये 50 बडे पाटे तोड़कर सफाई की बाधा हटाई
फाई की बाधा जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु दूर कर नाले की विषेष सफाई जोन के सफाई मित्रों के विषेष गैंग से करवायी गयी है

मार्ग के नाले पर निर्मित सभी अवैध पाटो को तोडने के आयुक्त के आदेश
रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 2 स्वास्थ्य विभाग व नगर निवेष विभाग के अमले ने संयुक्त रूप से जोन 2 के महात्मा गॉधी वार्ड क्रमांक 25 के क्षेत्र में आने वाले मंडी गेट रोड पंडरी कपडा मार्केट मुख्य मार्ग में नाले को दबाकर उस पर दुकानदारो द्वारा बनाये गये 50 अवैध पाटो को लगातार 3 दिन थ्रीडी व मजदूरों की सहायता से सघन अभियान चलाकर तोडा गया है एवं सफाई की बाधा जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु दूर कर नाले की विषेष सफाई जोन के सफाई मित्रों के विषेष गैंग से करवायी गयी है।
नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मंडी गेट के पास पंडरी मुख्य मार्ग एवं पंडरी मार्केट मुख्य मार्ग में बडे दुकानदारों द्वारा अपनी बडी दुकानों के सामने नाले के उपर अवैध रूप से निर्मित सभी पाटो को एक सिरे से दूसरे सिरे तक सघन अभियान निरंतर चलाकर तोडना एवं नाले की लंबे अर्से से अवैध पाटो के कारण बाधित सफाई व्यवस्था व निकास को तत्काल बहाल करने प्राथमिकता बनाकर सुनिष्चित करने के आदेष जोन 2 के जोन कमिष्नर केडी चंद्राकर व जोन कार्यपालन अभियंता विनोद देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे को दिये है।
जोन 2 जोन कमिष्नर चंद्राकर ने बताया कि निगम आयुक्त के आदेषानुसार पूरे पंडरी रोड में लगातार अगले 2-3 दिन तक सघन अभियान चलाकर जोन 2 नगर निवेष व स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां के व्यापारियों द्वारा नाले पर कब्जा करके बनाये गये सभी अवैध पाटो को थ्रीडी चलाकर तोडा जायेगा एवं नाले की सघन सफाई करके कचरा परिवहन करवाकर बारिष पूर्व गंदे पानी का निकास सुगम बनाने व्यवस्था प्राथमिकता से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जोन स्तर पर दी जायेगी।


