ब्राजील के राजदूत ने किया पौधारोपण
वृक्ष हमें न केवल छाया प्रदान करते है बल्कि यह पक्षियों को भोजन और आश्रय भी प्रदान करते है जिससे जैव विविधता की संरक्षा में सहायता मिलती है
नई दिल्ली। वृक्ष हमें न केवल छाया प्रदान करते है बल्कि यह पक्षियों को भोजन और आश्रय भी प्रदान करते है जिससे जैव विविधता की संरक्षा में सहायता मिलती है।
उक्त बातें ब्राजील के भारत में राजदूत तोवर डा सिल्वा नूने ने नई दिल्ली स्थित ब्राजीली दूतावास में पौधारोपण करने के बाद कहीं। इस बार उन्होंने चाणक्यपुरी स्थित दूतावास परिसर में अमरूद का पौधा लगाया। इस अवसर पर उनके साथ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के अध्यक्ष नरेश कुमार भी मौजूद थे।
राजदूत ने आगे कहा कि रंग-बिरंगे फल-फूल, पेड़-पौधे और घास-फूस से जहां आस-पास का वातावरण आनन्दकारी हो जाता है। वहीं, मन -मस्तिष्क को भी अपार प्रसन्नता का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि पिछलेे वर्ष ब्राजील दूतावास परिसर में लगाए गए अनार के पौधे में अब अंकुरण होने लगा है, जिसे देखकर ब्राजीली दूतावास में रहने वाले लोग हर्षोत्साहित हैं।
यह फल न सिर्फ एक बढ़िया खाद्य पदार्थ है बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर है। ब्राजील के राजदूत ने परिषद् के सीवर जलशोधन संयंत्र (एसटीपी) की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि एसटीपी के माध्यम से जहां राजधानी में पेयजल की बचत होगी। वहीं, भूजल के गिरते स्तर में भी कमी लाई जा सकेगी।
ब्राजील के राजदूत ने आशा व्यक्त की कि प्रतिवर्ष मानसून में लगाए जाने वालों पौधों से नई दिल्ली में हरियाली बढ़ाने के साथ ही क्षेत्र के वातावरण और पर्यावरण को भी बेहतर बनाया जा सकेगा।


