ब्राजील सुप्रीम कोर्ट ने जाेस सारने के खिलाफ जांच का आदेश दिया
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक सरकारी तेल कंपनी के खिलाफ जांच में बाधा डालने के मामाले में पूर्व राष्ट्रपति जाेस सारने और अन्य नेेताओं के खिलाफ आज जांच का अादेश दिया।
साओ पाउलो। ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक सरकारी तेल कंपनी के खिलाफ जांच में बाधा डालने के मामाले में पूर्व राष्ट्रपति जाेस सारने और अन्य नेेताओं के खिलाफ आज जांच का अादेश दिया।
न्यायालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । सरकारी महाअभियोजक रोड्रिगो जेनेट ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति श्री सारने,जो इस समय सांसद हैं, ने अपने कार्यकाल के दौरान अन्य सांसदों रोमेरो जुका और रिनान कालहिरोज के साथ मिलकर एक तेल कंपनी के खिलाफ जांच में बाधा डालने का प्रयास किया था।
इस मामले में इस सरकारी तेल कंपनी के पूर्व अध्यक्ष सर्गीओ मखादो का भी नाम सुर्खियों में रहा है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एडसन फाचिल ने दो फरवरी को पद संभालने के बाद इस बहुचर्चित ‘कारवास घोटाले’ की पहली जांच का आदेश दिया है।
महाअभियोजक ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष तेल कंपनी के पूर्व प्रमुख तथा इन नेताओं के बीच कोई छह घंटे की बातचीत का ब्यौरा भी उपलब्ध कराया है जिसमें दावा किया गया है कि इनका मकसद जांच प्रक्रिया को बाधित करना था।
हालांकि मखादो इस समय सरकारी गवाह बन चुका है और उसने ही यह रिकार्डिंग की थी जिसमें इस बात का पूरा ब्यौरा है कि किस तरह मिलकर वे इस जांच प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं ताकि इसमें शामिल लोगों को बचाया जा सके।


