आईपीसी के नए अध्यक्ष बने ब्राजील के एंड्रयू पार्सन्स
ब्राजील के एंड्रयू पार्सन्स को अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
अबु धाबी। ब्राजील के एंड्रयू पार्सन्स को अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। आईपीसी की 18वीं महासभा में शुक्रवार को हुए पहले दौर के चुनाव के बाद इसकी घोषणा की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईपीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि पार्सन्स को इस रेस में शामिल अन्य उम्मीदवारों-पैट्रिक जारविस, जॉन पीटरसन और चीन के हेदी झांग में से चुना गया। अपने एक बयान में कहा, "मैं इस खबर से बेहद खुश हूं। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं? मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं आईपीसी के सदस्यों का शुक्रगुजार हूं।"
उन्होंने कहा, "अपने इस अभियान के दौरान मुझे लगता है कि मैने आईपीसी अध्यक्ष के तौर पर किए जाने वाले कार्यो का ब्यौरा दे दिया है और मुझे इसमें बाकी सदस्यों का समर्थन मिला है।" पहले चरण के चुनाव में कुल 162 सदस्यों ने मतदान किया था और पार्सन्स के खाते में 84 मत आए थे। इस चरण में जीतने के लिए कुल 82 मतों की आवश्यकता थी। झांग को कुल 47 मत मिले। आईपीसी के उपाध्यक्ष पद पर डुआने काले को नियुक्त किया गाय है। चार बार पैरालम्पिक चैम्पियन रह चुके न्यूजीलैंड के डुआने को कुल 81 मत मिले थे।


