वीरता पदक विजेता ने निर्भया के हत्यारों को फांसी देने की इच्छा जताई
तमिल पुलिस हेड कांस्टेबल एस.सुभाष श्रीनिवासन ने तिहाड़ जेल में निर्भया के हत्यारों को तिहाड़ जेल में स्वैच्छिक रूप से फांसी पर लटकाने की इच्छा जाहिर की है

चेन्नई। तमिल पुलिस हेड कांस्टेबल एस.सुभाष श्रीनिवासन ने तिहाड़ जेल में निर्भया के हत्यारों को तिहाड़ जेल में स्वैच्छिक रूप से फांसी पर लटकाने की इच्छा जाहिर की है। श्रीनिवासन, पुलिस वीरता पदक विजेता और आईएनए सैनिक के पोते हैं।
श्रीनिवासन ने आईएएनएस से कहा, "मैंने एक खबर पढ़ी, जिसमें कहा गया है कि निर्भया के हत्यारों को फांसी देने के लिए कोई जल्लाद उपलब्ध नहीं है। उन्होंने अक्षम्य अपराध किया है और इस वजह से उनकी सजा में देरी नहीं की जानी चाहिए।"
वह रामनाथपुरम जिले में पुलिस विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत हैं। उनके दादा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) में सेवारत थे।
श्रीनिवासन पहले ही 6 दिसंबर को तिहाड़ जेल अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं और जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
श्रीनिवासन एमए डिग्रीधारक हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अपना फोन नंबर भी दिया है। मैं अभी भी कॉल का इंतजार कर रहा हूं।"
श्रीनिवासन 1997 में पुलिस सेवा में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "उनका (निर्भया के हत्यारों) का अपराध अक्षम्य है।"


