Top
Begin typing your search above and press return to search.

ब्राह्मण समाज की बैठक हुई

स्थानीय वार्ड क्र. 22 श्रमवीर चौक के समीप स्थित ब्राम्हण समाज दल्लीराजहरा में  वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके शर्मा की अध्यक्षता में ब्राम्हण समाज की मासिक बैठक शुरू हुई

ब्राह्मण समाज की बैठक हुई
X

दल्लीराजहरा। स्थानीय वार्ड क्र. 22 श्रमवीर चौक के समीप स्थित ब्राम्हण समाज दल्लीराजहरा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके शर्मा की अध्यक्षता में ब्राम्हण समाज की मासिक बैठक शुरू हुई। बैठक में सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष आरबी शर्मा ने मासिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर क्रमश: चर्चा व विचार विमर्श उपरांत कई निर्णय लिए गए. इसी क्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्राम्हण समाज भवन प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2019 को प्रात: 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज हर्षोल्लास के साथ फहराया जाएगा तथा आगामी 10 फरवरी 2019 रविवार को ब्राम्हण समाज का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. अंत में गत दिवस भिलाई में ब्राम्हण समाज दल्लीराजहरा के संस्थापक सदस्य आरएन पाण्डेय की माताजी तथा केदार नाथ पाण्डेय की धर्मपत्नि श्रीमती राधिका देवी पाण्डेय (92 वर्ष ) के निधन हो जाने पर तथा इंदिरा कालोनी निवासी अनिल मिश्रा के पिताजी एसएन मिश्रा के निधन हो जाने पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सचिव आरएन तिवारी प्रवकता कमल शर्मा, रामदास उपाध्याय, ओंकारमणि शुक्ला आरके शुक्ला,आरके द्विवेदी, जगराम उपाध्याय, विजय दीक्षित, अजय मिश्रा, बृजभूषण पाण्डेय, बीके मिश्रा, विवेक पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित थे.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it