ब्राम्हण समाज ने मनाई परशुराम जयंती
रायपुर रोड स्थित विप्र भवन में ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना और आरती कर आशीर्वाद के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ सहित नवापारा-राजिम शहर के लिए सुख, समृद्धि एवं शांति की मंगलकामना किया गया

नवापारा-राजिम। विप्रकुल ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम की मनाई । इस अवसर पर रायपुर रोड स्थित विप्र भवन में ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना और आरती कर आशीर्वाद के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ सहित नवापारा-राजिम शहर के लिए सुख, समृद्धि एवं शांति की मंगलकामना किया गया।
समाज के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि बैसाख शुक्ल पक्ष के तृतीया को जन्म से ब्राम्हण कर्म से क्षत्रिय भृगुवंशीय परशुराम का जन्म हुआ था। इसी कारण अक्षय तृतीया को पूरे देश भर में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इसी दिन गंगा का धरती पर अवतरण भी हुआ था। त्रेतायुग सतयुग का आरंभ इसी दिन हुआ।
भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर समाज के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा के अलावा श्यामकिशोर शर्मा, वेदप्रकाश तिवारी, कैलाश शुक्ला, प्रसन्न शर्मा, रमेश तिवारी, युवराज पाण्डेय, सौरभ शर्मा, रामकुमार शर्मा, शिव तिवारी, मनहरण शर्मा, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, दिनेश शर्मा, ललित पाण्डेय, मुन्ना मिश्रा, चंद्रिका शर्मा, अमित शर्मा, संतोष मिश्रा, कमल शर्मा, जगदीश शर्मा, अनामिका तिवारी, रेखा तिवारी, तनु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के युवा वर्ग उपस्थित थे। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर खास बात यह रही कि समाज के सभी लोगों ने संगठित होने पर जोर दिया।


