Top
Begin typing your search above and press return to search.

डीजे अकील के गानों पर खूब थिरके छात्र एवं छात्राएं

कार्यक्रम के दौरान सभी ब्रांच के मिस्टर व मिस फ्रेशर्स का हुआ चुनाव

डीजे अकील के गानों पर खूब थिरके छात्र एवं छात्राएं
X

ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में नव प्रवेशित बीटेक,एमसीए,एमबीए, बी.फार्मा, डी.फार्मा,बीबीए,बीसीए,बी.काम,एमबीए,पीजीडीएम और पालीटेक्निक के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। नववर्ष का अवसर होने पर छात्रों ने शानदार परफार्मेंस दिए।

विशिष्ट आई क्यू और कला प्रवीन छात्रों को परफार्मेंस और उनके आई क्यू के आधार पर फाइनल राउण्ड क्लियर करने पर सभी पाठ्यक्रम के छात्रों में से मिस्टर फ्रेशर्स और मिस फ्रेशर्स का चयन किया गया।

चयनित मिस्टर फ्रेशर्स और मिस फ्रेशर्स आर्यांश शर्मा,तान्या गुप्ता,यश शर्मा,प्रियंका कुमारी,अंशी,मयंक सतीजा और आशी कुमार सिंह को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। उसके बाद डी.जे. नाइट के लिए बालीवुड के कलाकार डी.जे. अकील के गानों और डांस पर छात्र जमकर झूमे और नाचे।

कलरव उल्लास और खुशी से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कॉलेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने मिस्टर फ्रेशर्स और मिस फ्रेशर्स को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

उन्होंने यह संदेश दिया कि आज के प्रौद्योगिक युग में हरफनमौला होना जरूरी है। इससे छात्र मल्टीनेशनल होते हैं और उनमें लीडरशिप स्वतः डेवलप होती है।

इंजीनियरिंग के डायरेक्टर डा. सुनील मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि आज के तकनीकी युग में समावेशी इंटेलीजेंस अति आवश्यक है। इससे बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है।

पीजीडीएम के डायरेक्टर डा. सतीश वर्मा ने ग्लोबल कल्चर से अवेयर कराया। बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डा. अमित गुप्ता ने इन्वारनमेंट एंड अर्गनाइजेशनल एडाब्टिबिलिटी के बारे में चर्चा किया। फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप शर्मा ने छात्रों को प्रोफेशनल एथिक्स और पब्लिक हेल्थकेयर के बारे में अवगत कराया।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर आर.के. तिवारी ने छात्रों को नैतिक कर्तव्यों के बारे में समझाया। रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों ने खूब आनन्द उठाया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it