Begin typing your search above and press return to search.
भारत में फिल्म 'ब्वॉय इरेज्ड' 16 नवंबर को रिलीज होगी
अभिनेत्री निकोल किडमैन की फिल्म 'ब्वॉय इरेज्ड' भारत में 16 नवंबर को रिलीज होगी

नई दिल्ली। अभिनेत्री निकोल किडमैन की फिल्म 'ब्वॉय इरेज्ड' भारत में 16 नवंबर को रिलीज होगी। एक बयान के मुताबिक, यह फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया द्वारा भारत में प्रदर्शित की जा रही है। यह एक किशोर पर आधारित है, जिसे समलैंगिक चिकित्सा के लिए भेजा जाता है।
जोएल एडगेर्टन ने फिल्म का निर्देशन, लेखन, निर्माण के साथ-साथ इसमें अभिनय भी किया है।
यह फिल्म गरार्ड कॉनले के इसी नाम के संस्करण पर आधारित है।
फिल्म में लूकस हेजेज, रसल क्रो, चेरी जोन्स, जेवियर डोलन, ट्रॉय सिवन, जो एल्विन, एमिली हिंकलर, जेस्सी लाटोरेटे, डेविड जोसेफ क्रैग, थियोडोर पेलरिन, मैडेलिन क्लाइन और ब्रिटन सीयर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Next Story


