वडोदरा में गैस रिसाव से लगी आग में झुलसे बालक की मौत
गुजरात में वडोदरा शहर के गौत्री इलाके के एक घर में गैस रिसाव से लगी आग में गंभीर रूप से झुलसे एक बालक की रविवार को मौत हो गयी

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के गौत्री इलाके के एक घर में गैस रिसाव से लगी आग में गंभीर रूप से झुलसे एक बालक की रविवार को मौत हो गयी।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने आज बताया कि चंद्रमौलेश्वर सोसायटी के एक मकान में गैस रिसाव होने से आग लगने की सूचना शनिवार की शाम मिली थी।
सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। उनके घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही आग में झुलसे दो लोगों एक महिला नयनाबेन उ. बारोट (22) और उसके पुत्र देवांग (03) को 108 में एसएसजी अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल कर्मियों ने हालांकि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
एसएसजी अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी नयनाबेन और उसके पुत्र देवांग को कल शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से देवांग ने आज तड़के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और उसकी मां का इलाज किया जा रहा है।


