Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश में दोनों सीटें भाजपा की झोली में
हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना कब्जा बरकरार रखा।

शिमला । हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना कब्जा बरकरार रखा।
धर्मशाला में प्रत्याशी विशाल नहेरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार को 6673 मतों के अंतर से हरा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंदर करण बहुकोणीय मुकाबले में तीसरे नबर पर रहे।
श्री नेहारिया को जहां 23397, राकेश कुमार को 16724 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 8189 वोट ही मिले।
वहीं पच्छाद सीट पर भाजपा की रीना कश्यप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर को 2808 मतों के अंतर से हरा दिया।
Next Story


