कांग्रेस के दोनों लापता विधायक होटल गोल्ड फिंच में मिले, कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो
शक्ति परीक्षण से पहले कर्नाटक की राजनीति में लगातार हलचल मची हुई हैं

नई दिल्ली। शक्ति परीक्षण से पहले कर्नाटक की राजनीति में लगातार हलचल मची हुई हैं। जहां येदियुरप्पा बहुमत साबित करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं वहीं कांग्रेस और जेडीएस अपने-अपने विधायको को बचाने में लगी हुई है।
खरीद- फरोख्त की इस राजनीति में लगातार भूचाल मचा है। विधानसभा में शपथ ग्रहण में कांग्रेस के दो विधायक और बीजेपी के एक विधायक असेंबली में मौजूद नहीं थे। स्पीकर ने उनका नाम तो पुकारा पर वह वहां पर उपस्थित ही नही थे।
पुलिस इन विधायकों की खोज में निकली तो कांग्रेस के दोनों विधायक होटल गोल्ड फिंच में मिले। विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल कर्नाटक के डीजीपी के साथ होटल में ही मौजूद थे। होटल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Security tightened outside Goldfinch Hotel in Bengaluru where reportedly the two 'missing' Congress MLAs are holed up #karnatakafloortest pic.twitter.com/sEJFPvwAlS
— ANI (@ANI) May 19, 2018
आपको बता दें कि दोनों विधायक विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए थे।
इसी बीच कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी किया। नई क्लिप में बीएस येदुयुरप्पा के बेटे विजयेंद्र कांग्रेस के एक विधायक की पत्नी को फोन कर रिश्वत देने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। आरोप है कि क्लिप में विजयेंद्र ने येदियुरप्पा सरकार का समर्थन करने के एवज में एक मंत्रालय और 5 करोड़ या फिर 15 करोड़ रुपये देने की बात कही। कांग्रेस ने यह वीडियो जारी करते हुए येदियुरप्पा पर खरीद- फरोख्त का आरोप लगाया।
"I'll arrange a meeting with the National President. You'll become a minister. You'll make 100 times the wealth you made so far"
— Congress (@INCIndia) May 18, 2018
BJP's Janardhana Reddy's offer to Congress MLA exposes the depths to which the BJP can sink for power. "Na khaunga, na khane dunga", @narendramodi?! pic.twitter.com/Ev3O8SBOEE


