बोटेनिकल गार्डन नोएडा का पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन
दिल्ली मेट्रो का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोएडा में बना पहला इंटरचेंज स्टेशन बोटेनिकल गार्डन यात्रियों के लिए जल्द ही खुलने वाला है, जिससे फरीदाबाद तथा नोएडा की दूरी काफी घट जाएेगी

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोएडा में बना पहला इंटरचेंज स्टेशन बोटेनिकल गार्डन यात्रियों के लिए जल्द ही खुलने वाला है, जिससे फरीदाबाद तथा नोएडा की दूरी काफी घट जाएेगी।
अभी दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का एनसीआर में कोई इंटरचेंज स्टेशन नहीं है और बोटेनिकल गार्डन पहला ऐसा स्टेशन है जो द्वारका से नोएडा के बीच चलने वाली ब्लू लाइन और जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन के बीच मेजेन्टा लाइन को जोड़ेगा।
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया, “ यह दिल्ली की सीमाओं से बाहर दिल्ली मेट्रो का पहला इंटरचेंज स्टेशन है और इससे एनसीआर के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी तथा उनका समय बचेगाा।
” उन्होंने कहा कि मेजेन्टा लाइन के बोटेनिकल गार्डन और कालकाजी मंदिर खंड के बीच जल्द ही मेट्रो दौड़ने लगेगी और इसके साथ ही यात्रियों को एनसीआर का पहला इंटरचेंज स्टेशन मिल जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस स्टेशन के चालू होने के बाद दक्षिण दिल्ली के नेहरू प्लेस और कालकाजी जैसे महत्वपूर्ण इलाके सीधे नोएडा से जुड़ जायेंगे। नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्री अब कालकाजी मंदिर पर उतरकर सीधे फरीदाबाद जा सकेंगे और उन्हें मंडी हाउस जाने की जरूरत नहीं पडेगी। बोटेनिकल गार्डन और कालकाजी मंदिर दोनों के ही इंटरचेंज स्टेशन होने के कारण ब्लू लाइन तथा वायलट लाइन पर चलने वाले यात्रियों के समय की काफी बचत होगी।
उन्हाेंने कहा कि अभी यात्रियों को बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर पहुंचने में 42 मिनट का समय लगता है, जबकि इंटरचेंज स्टेशन के बाद इसमें केवल 16 मिनट लगेंगे। ऐसे ही नोएडा सिटी सेंटर से जसोला अपोलो का सफर भी 50 मिनट से घटकर 26 मिनट का रह जायेगा। नोएडा से फरीदाबाद की यात्रा अवधि भी 58 मिनट से घटकर 36 मिनट ही रह जायेगी।


