घर नहीं मिलने से परेशान खरीदारों ने मनाया अप्रैल फूल दिवस
घर नहीं मिलने से परेशान खरीदारों ने अब बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने का नया तरीका निकाला

नोएडा। घर नहीं मिलने से परेशान खरीदारों ने अब बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने का नया तरीका निकाला। दरअसल, आम्रपाली हर्टबीट सिटी के खरीदारों ने प्रोजेक्ट साइट पर अप्रैल फूल दिवस मनाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
इस दौरान भारी संख्या में लोग बिल्डर की प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचे जिनमें बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान खरीदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले कई साल से अपने घर के लिए लगातार प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। वहीं प्रदेश सरकार द्बारा गठित की गई तीन मंत्रियों की समिति के सामने भी हमने अपनी समस्याएं रखी हैं। हालांकि आज भी बायर्स के हाथ खाली ही हैं। अब सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ही आम्रपाली बिल्डर की पैरवी कर रहे हैं। इससे हमें काफी ताजुब होता है।
हमें हर बार जिस तरह से मूर्ख बनाया जा रहा है। जिसके चलते अब हम अप्रैल फूल दिवस मना रहे हैं। घर नहीं मिलने से परेशान खरीदार ने अब बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने का नया तरीका निकाला। दरअसल, आम्रपाली हर्टबीट सिटी के खरीदारों ने प्रोजेक्ट साइट पर अप्रैल फूल दिवस मनाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग बिल्डर की प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचे जिनमें बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान बायर्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2016 से हम लोग लगातार प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे हैं कि थ्री प्लेटिनम सोफ्टटेक प्राण्लि की जवाबदेही हर्टबीट सिटी प्रोजेक्ट के 2100 फ्लैट देने के लिए तय की जाए जो कि 2014 में दिए जाने थे। लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। वहीं प्रदेश सरकार द्बारा गठित की गई तीन मंत्रियों की समिति के सामने भी हमने अपनी समस्याएं रखी हैं।
हालांकि आज भी बायर्स के हाथ खाली ही हैं। अब सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ही आम्रपाली बिल्डर की पैरवी कर रहे हैं। इससे हमें काफी ताजुब होता है। इसके साथ ही अब हमारी मांग है कि 2019 तक हमें हमारे घर दिए जाने की कोई तारिख तय की जाए और तब तक हम ईएमआई भी रोक रहे हैं।
इसके साथ ही प्राधिकरण द्बारा चयनित कंपनी क्यूरी एंड ब्राउन ने अपने रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि बायर्स के फंड को डायवर्ट किया गया है। तो उन बिल्डरों पर पजेशन समय पर नहीं देने के लिए जुर्माना लगाना चाहिए और जो बिल्डर प्रोजेक्ट पूरा नहीं करना चाहते उन्हें बायर्स का पैसा वापस करना चाहिए। हमें हर बार जिस तरह से मूर्ख बनाया जा रहा है। जिसके चलते अब हम अप्रैल फूल दिवस मना रहे हैं।


