आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, जानिए पूरी प्रक्रिया
आज 10 अप्रैल 2022 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, यानी प्रिकॉशन डोज लगेगी

नई दिल्ली। आज 10 अप्रैल 2022 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, यानी प्रिकॉशन डोज लगेगी। 18 वर्ष से ऊपर के जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ली है और अपनी दूसरी खुराक प्राप्त करने के 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लेने के लिए पात्र होंगे। इससे पहले, केवल हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही बूस्टर डोज दी जा रही थी। हालांकि अब 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
बूस्टर डोज में कोविड की वही वैक्सीन लगेगी, जो पहले लग चुकी है। यदि आपको कोवीशील्ड के दोनों डोज लगे थे, तो बूस्टर डोज भी कोवीशील्ड का ही लगेगा। वहीं, यदि आपने कोवैक्सिन का दोनों डोज लिया था, तो बूस्टर डोज भी कोवैक्सिन का ही लगेगा।
बता दें कि बूस्टर डोज के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी लाभार्थी पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, इसलिए न्यू रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए कोविन वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक कर सकेंगे। वहीं, वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर भी स्लॉट बुक करने की सुविधा होगी।
सरकारी आदेश के अनुसार 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की आयु वाले सभी लोगों को प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर बूस्टर डोज लेनी होगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध नहीं होगी। सरकारी केंद्रों पर सिर्फ 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही मुफ्त में प्रिकॅाशन डोज लगाई जाएगी। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज का खर्च सरकार नहीं उठाएगी। हालांकि सरकार की ओर से चल रही फर्स्ट और सेकंड डोज की मुफ्त सुविधा सभी के लिए जारी रहेगी।


