'जुड़वा 2' की बुकिंग रिलीज से पहले ही जोरों पर
वरुण धवन अभिनीत फिल्म 'जुड़वा 2' इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है और इससे पहले ही फिल्म की ताबड़तोड़ बुकिंग शुरू हो गई है
मुंबई। वरुण धवन अभिनीत फिल्म 'जुड़वा 2' इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है और इससे पहले ही फिल्म की ताबड़तोड़ बुकिंग शुरू हो गई है। पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल जीनचंदानी कहते हैं, "वरुण एक बेहद पसंदीदा अभिनेता हैं और देश के सबसे बड़े युवा आइकन है। फिल्म की बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग से पता चलता है कि फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह है।"
आईएनओएक्स सिनेमा के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार, "जुड़वा 2 की बुकिंग उम्मीद से बेहतर है और काफी शानदार है। हम बुकिंग के लिहाज से बहुत ही अच्छा सप्ताहांत होने की उम्मीद कर रहे हैं।"
श्रृंगार फिल्म्स के निदेशक बालकृष्ण श्रॉफ कहते हैं, "गुजरात पारंपरिक तौर पर हास्य के लिए एक शानदार बाजार की तरह है। फिल्म की उम्दा कहानी और वरुण धवन की युवा अपील के चलते फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।"
साजिद नाडियादवाला द्वारा निर्मित एवं डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'जुड़वा 2' 29 सिंतबर को रिलीज हो रही है।


