एक घंटे में ही 500 रुपये वाले सारे टिकट बुक, 1500 सीटें स्टूडेंट्स के लिए रखी गई है रिजर्व
नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थापना के 12 वर्ष बाद पहली बार 21 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का गवाह बनेंगा

रायपुर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थापना के 12 वर्ष बाद पहली बार 21 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का गवाह बनेंगा। भारत-न्यूजीलैंड डे-नाइट वनडे मैच के लिए आनलाइन टिकट बुधावार की शाम चार बजे से पेटीएम पर मिलना शुरू हुआ।
लोगों में मैच की दीवानगी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एक से डेढ़ घंटे के अंदर ही 500 रुपये वाले सारे टिकट बिक गए। बताया जा रहा है कि 500 रुपये की वाले 2500 टिकट थे जिसमें से 1,500 स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखी गई है।
65 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए 14 जनवरी से आरडीसी, ग्राउंड वीआइपी चौक से आफलाइन टिकट मिलना शुरू होगा। इधर स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री के लिए बुधवार से बेरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है।
11 गेट में यह व्यवस्था होगी। टूर्नामेंट कमेटी का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की मार्किंग के साथ ही प्रत्येक गैलरी में दर्शकों की पहुंच आसान बनाई जाएगी। गौरतलब है कि 19 जनवरी को दोनों टीमें रायपुर पहुंचेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल मैरियट में की गई है।
कारपोरेट बाक्स दो लाख रुपये में रिजर्व
आधुनिक सुविधा वाले देश के पहले कारपोरेट बाक्स में भी 10 हजार की टिकट लेकर कोई भी एक सीट बुक कर सकता है। कारपोरेट बाक्स के लिए 20 लग्जरी सीट का इंतजाम किया गया है। इसमें कोई भी औद्योगिक घराना संस्थान या संगठन दो लाख रुपये खर्च करके 20 लोगों की बुकिंग करा सकता है।


