8 अक्टूबर को मनाया जाएगा 'बोनस तिहार'
कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने आज जे.एन. पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राजस्व अधिकारियों और जिले के पटवारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए

रायपुर। कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने आज जे.एन. पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राजस्व अधिकारियों और जिले के पटवारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सूखे की स्थिति में पटवारी सतर्कता से कार्य करें। शासन द्वारा दीपावली के पूर्व किसानों को पिछले वर्ष के धान का बोनस वितरण की घोषणा की गई है।
बोनस वितरण का यह कार्य जिला में 08 अक्टूबर को बोनस तिहार के रूप में मनाकर किया जाएगा। बोनस वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा। बोनस वितरण के इस कार्य में पटवारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगा। किसानों के हित में शासन द्वारा आरबीसी 6(4) और फसल बीमा के राशि का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए फसल कटाई प्रयोग और अनावारी रिपोर्ट पटवारियों द्वारा सही समय पर उपलब्ध कराया जाना है।
उन्होंने पटवारियों को निर्देशित किया कि आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाई जाए तथा अविवादित नामांतरण और बंटवारा संबंधित प्रकरण लंबित न हो। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के लिए ही घास भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तन किया जाएगा।
आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। शासन के निर्देशानुसार सभी पटवारियों को मुख्यालयों में तथा सोमवार और मंगलवार को अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें। पटवारी शासन द्वारा किसानों के हित में लिए गए कार्यो को सावधानी से करें इसमें लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पी.एस. अल्मा, राजस्व अधिकारी सहित जिले के समस्त पटवारी उपस्थित रहें।
आधार सीडिंग के कार्य में लाएं तेजी: कलेक्टर


