बोनी कपूर अपने बेटे अर्जुन,बेटी जाह्नवी को लेकर फिल्म बनायेंगे
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार बोनी कपूर अपने बेटे अर्जुन कपूर और बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर एक फिल्म का निर्देशन करना चाहते

पणजी । बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार बोनी कपूर अपने बेटे अर्जुन कपूर और बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर एक फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं।
बोनी कपूर ने अपने करियर के दौरान कई कामयाब फिल्मों का निर्माण किया है। बोनी कपूर अब निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखना चाहते हैं। बोनी कपूर ने अब जाह्नवी और अर्जुन को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया है। बोनी कपूर ने पणजी में चल रहे 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान कहा है कि अब वह निर्देशन भी करना चाहते हैं।
बोनी कपूर ने कहा, “घर और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के कारण मैनें अपने निर्देशन का काम पीछे छोड़ दिया था, लेकिन आज भी निर्देशन का जुनून सवार रहता है। एक-दो बार तो कई फिल्मों के निर्देशन के लिए तैयारी करके आगे भी बढ़ गया था, लेकिन फिर हाथ रोक लेता था, क्योंकि एक साथ तीन-चार फिल्में फ्लोर पर होती थीं। मैंने यह सोच कर कदम पीछे हटा लिए थे कि निर्देशन में घुस जाऊंगा तो बाकी काम नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं जो भी काम हाथ में लेता हूं, दिल-दिमाग और मेहनत खूब करता हूं। ऐसे में निर्देशन करता तो निर्माता के तौर पर अपनी दूसरी फिल्मों के साथ इंसाफ नहीं कर पाता।”
बोनी कपूर ने कहा कि आगे जाकर जाह्नवी को डायरेक्ट करूं या अर्जुन को डायरेक्ट करूं या फिर दोनों को साथ में डायरेक्ट करूंगा, क्योंकि बहुत समय से भाई-बहन की कोई अच्छी स्टोरी भी नहीं आई है।


